Loading election data...

नागपंचमी पर विषधर के साथ लाेगों ने किया प्रदर्शन, उमड़ी भीड़

प्रखंड के सिंघिया घाट पर ऐतिहासिक नाग पंचमी मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:23 PM

विभूतिपुर (समस्तीपुर). प्रखंड के सिंघिया घाट पर ऐतिहासिक नाग पंचमी मेला का आयोजन किया गया. मेला सिंघिया के अलावा नरहन में भी लगाया गया. इस दौरान विषहर मंदिर के भगत राम सिंह, रामकुमार समेत अन्य भगत ने माता विषहरी की पूजा विगत दो दिनों से कर रहे थे. इसी कड़ी में बुधवार को मंदिर के गहवर में जागरण कर माता को मनाने के लिये अाराधना की गयी. फिर सैकड़ों की संख्या में सांप निकाले गये. पुनः गुरुवार को सुबह से ही पूजा पाठ कर मुंह में सांप को पकड़कर करतब दिखाये गये. भगत श्रद्धालुओं के साथ नदी के घाट पर कमला पूजा की. नाग देवता को स्नान कराया. भगत ने जितनी बार नदी में डुबकी लगाई उतनी बार उन्होंने एक साथ दो चार सांपों को हाथों से निकालकर श्रद्धालुओं के हवाले किया. वहीं सारे सांपों लेकर भगत अपने श्रद्धालुओं के साथ मंदिर की ओर लौट गये. बीच-बीच में श्रद्धालुओं ने भगत से आशीर्वाद प्राप्त किया.नागों का प्रदर्शन देख लोग चकित थे. बच्चे-बूढ़े सभी हाथों में व गले में सांप लपेटे हुये थे. लोग इन सांपों को खिलौना समझ कर खेल रहे थे. बूढ़ी गंडक नदी तट सिंघियाघाट और नरहन में सांपों का प्रदर्शन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. सिंघियाघाट पंचवटी चौक से भगत सिंघिया घाट बांध किनारे बूढ़ी गंडक नदी के पानी से सैकड़ों विषधर और विषहीन सांप निकाले वहीं नरहन में भगत महेन्द्र पासवान आदि द्वारा काफी संख्या में विषैले सांपों को निकालकर प्रदर्शन किया गया. इधर, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुबह से हीं श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ती देखी गयी. यहां के सिंघियाघाट, नरहन, पुरुषोत्तमपुर, डुमरिया, देसरी, महमदपुर सकड़ा, बन्हैती, कल्याणपुर, खदियाही, मुस्तफापुर, बम्बैया समेत अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों व गहबरों तक पहुंचे और दूध, लावा, झांप आदि चढ़ाकर विषहरी देवी मां भगवती की पूजा अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version