Samastipur News:News of movement against prepaid electricity meters:18 लोगों की जांच में सात डेंगू मरीज मिले
बुधवार को भी 18 लोगों का डेंगू किट से डेंगू जांच की गयी,जिसमें सात मरीज पॉजिटिव मिले.
Samastipur News:News of movement against prepaid electricity meters:18 लोगों की जांच में सात डेंगू मरीज मिले, मचा हड़कंप, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
हसनपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में हो रहे डेंगू जांच में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से लोग चिंतित हैं. बता दें की बुधवार को भी 18 लोगों का डेंगू किट से डेंगू जांच की गयी,जिसमें सात मरीज पॉजिटिव मिले. कई दिनों से हो रहे जांच में अब तक तीस डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. डेंगू किट से डेंगू जांच करने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांव से लोग पहुंच रहे हैं. जिन जगहों पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीम फॉगिंग करवा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मरीजों का रिपोर्ट पॉजीटिव मिला है. उसका इलाज सीएससी में किया जा रहा है. डेंगू जांच में मो. शमशाद आलम,मणि कुमार डेंगू जांच करने वाले मरीजों का डेंगू किट जांच कर रहे हैं.बैठक में डेंगू नियंत्रण को लेकर विमर्शहसनपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार की अध्यक्षता में डेंगू बीमारी के नियंत्रण को लेकर बैठक हुई. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी के साथ-साथ ग्रामीण चिकित्सकों ने भी भाग लिया. डॉ. अरविंद कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों से अपने-अपने क्षेत्र के बुखार से पीड़ित व्यक्ति को डेंगू जांच के लिए अस्पताल भेजने की अपील की. डेंगू पर कंट्रोल के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के बीच से इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गई. उन लोगों के सहयोग से डेंगू जैसी गंभीर बीमारी पर को को कंट्रोल किया जाएगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, सामुदायिक उत्प्रेरक विक्रम कुमार,ग्रामीण चिकित्सक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार महतो, गौरी शंकर कुमार,विनोद कुमार शर्मा, परवेज आलम,पुरुषोत्तम कुमार सिंह,विजय कुमार सिंह, रंजीत प्रसाद महतो, मुकेश कुमार,अजय कुमार, सुमन,मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार, सरवन कुमार महतो,अशोक कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है