ई शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री नहीं करने वाले 162 निजी स्कूलों से स्पष्टीकरण
शिक्षा विभाग से प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों को भी ई शिक्षा कोष पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के डाटा अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया गया था
समस्तीपुर : शिक्षा विभाग से प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों को भी ई शिक्षा कोष पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के डाटा अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया गया था, बावजूद कुछ निजी विद्यालयों ने शिथिलता बरतते हुए निर्देशों का पालन करना भी उचित नहीं समझा. इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने 162 निजी विद्यालयों से स्पष्टीकरण पूछते हुए 25 अगस्त तक नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले निजी विद्यालयों का यू डायस कोड व प्रस्वीकृति रद्द करते हुए कार्रवाई की जायेगी. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में यह निर्देशित किया गया है कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थियों की इनरोलमेंट की प्रविष्टि में आधार सीडिंग की बाध्यता को समाप्त कर दी गई है. अब आधार के बिना भी विद्यार्थियों की इंट्री ई शिक्षा कोष पोर्टल पर किया जा सकता है. इंट्री के उपरांत एक महीने के अंदर उन बच्चों के आधार बनवाकर एवं अपडेट कर के ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने की नसीहत भी दी है. विदित हो कि नामांकित छात्र-छात्राओं का विवरण ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. जिला अंतर्गत संचालित सभी प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं में से कितने छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बना है इस आशय की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार निजी विद्यालयों में नामांकित जिन छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड उपलब्ध है उन सभी छात्र छात्राओं का विवरण विद्यालय स्तर पर ई शिक्षा कोष पर अपलोड करने का निर्देश दिया था. निजी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं में जिन बच्चों का अब तक आधार कार्ड नहीं बन सका उन छात्र छात्राओं का सभी प्रखंडों संचालित आधार केंद्र पर निजी विद्यालयों का विवरण उपलब्ध कराते हुए आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इन निर्देशों को ताक पर रख निजी विद्यालयों ने स्टूडेंट प्रोफाइल में इंट्री प्रारंभ नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है