मोहनपुर के तत्कालीन अंचलाधिकारी राजीव नयन पर विभागीय कार्यवाही शुरू
मोहनपुर अंचल के तत्कालीन अंचलाधिकारी राजीव नयन पांडेय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलायी जायेगी. इसको लेकर अनुशासनिक प्राधिकार के द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है.
समस्तीपुर : मोहनपुर अंचल के तत्कालीन अंचलाधिकारी राजीव नयन पांडेय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलायी जायेगी. इसको लेकर अनुशासनिक प्राधिकार के द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है. विभागीय कार्यवाही के लिए अनुशासनिक प्राधिकार ने अपर समाहर्त्ता को संचालन पदाधिकारी और संचालन पदाधिकारी के समक्ष पक्ष प्रस्तुत करने के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, सदर समस्तीपुर को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया है. आरोपित अंचलाधिकारी फिलवक्त अवकाश ग्रहण कर चुके हैं. आरोपित अंचलाधिकारी को अनुशासनिक प्राधिकार ने अपने बचाव में अपना पक्ष रखने के लिये संचालन पदाधिकारी की अनुमति के अनुसार स्वयं उपस्थित हो. विदित हो कि अंचलाधिकारी के खिलाफ जिलाधिकारी के द्वारा 28 फरवरी 2023 को राजस्व कार्य, सूचना अधिकार, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, सूचना अधिकार अधिनियम तथा लगान वसूली आदि कार्याें के समस्त आंकड़ों में सबसे खराब प्रदर्शन पाये जाने का आरोप लगाया गया था. इसके अलावा जिलाधिकारी की बैठक से बराबर अनुपस्थित रहने का भी आरोप लगाया गया था. जिलाधिकारी के द्वारा आरोप पत्र विभाग को उपलब्ध कराया गया था. आरोपों के संदर्भ में 27 अप्रैल 2023 को आरोपी अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, जिसके आलोक में श्री पांडेय ने अपना जवाब 19 मई 2023 को समर्पित किया था. प्राप्त स्पष्टीकरण पर 7 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी से मंतव्य की मांग की गयी. लेकिन जिलाधिकारी के द्वारा मंतव्य नहीं दिया गया. आरोपी के स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद पाया गया कि वे सेवा निवृत हो चुके हैं. समीक्षा के बाद बिहार पेंशन नियमावली 1950 के नियम 43(बी) के प्रावधानों के तहत इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी है. आदेश की प्रति जिलाधिकारी सहित आरोपी अंचलाधिकारी को भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है