आज शाम तक वाहन जमा करें नहीं तो होगी प्राथमिकी

लोकसभा चुनाव 2024 में वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:32 PM

समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव 2024 में वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. उक्त आदेश जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा दिया गया है. ऐसे में जिन वाहन स्वामियों को अधिग्रहण पत्र मिला है वह कार्रवाई से बचने के लिए आज शुक्रवार की शाम 5 बजे तक निर्धारित स्थल इंदिरा रेलवे स्टेडियम एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जितवारपुर समस्तीपुर वाहन लेकर पहुंचे. गौरतलब है कि 22-उजियारपुर एंव 23- समस्तीपुर (अ.जा.) लोकसभा चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को लाने एवं ले जाने के लिए समस्तीपुर जिले के सभी निबंधित वाहन मालिकों को लोकसभा चुनाव में सहयोग करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा वाहन अधिकृत करने का नोटिस जारी किया गया था. नोटिस के आलोक में वाहन मालिकों को अपने-अपने वाहन 09-05-2024 तक रेल परिसर स्थित इंदिरा रेलवे स्टेडियम एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जितवारपुर में जमा करना था.परंतु निर्धारित तिथि तक कई वाहन मालिकों के द्वारा अपना वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया है. यही वजह है कि जिलाधिकारी के द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में वाहन मालिकों के खिलाफ चुनाव में बाधा पहुंचाने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version