मानसिक विकार में अवसाद दुनिया भर में सबसे बड़ी समस्या : डा. मनोज

गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 11:12 PM
an image

समस्तीपुर : गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. जीसी कर्ण, श्री रामचंद्र सेवा सदन के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरएम. तुगनायत, प्रो. शिव रामा कृष्णा, नारायण इन्फो समस्तीपुर के निदेशक कुणाल कुमार और राम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का आशय भावनात्मक मानसिक तथा सामाजिक संपन्नता से लिया जाता है. यह मनुष्य के सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है. मानसिक विकार में अवसाद दुनिया भर में सबसे बड़ी समस्या है. भारत का करीब 15 प्रतिशत हिस्सा इससे ग्रसित है. अधीक्षक डॉ. जीसी कर्ण ने भी मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है. मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल से हम जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना सकते हैं और समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने में कई कारक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन कारकों में समाज और परिवार की भी अहम भूमिका होती है. नारायणम इन्फो ऑनलाइन के निदेशक कुणाल कुमार ने भी इस विषय पर अपने विचार साझा किये और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उपायों पर बात की. उन्होंने कहा कि इस तरह के सेमिनारों का आयोजन समय की आवश्यकता है, ताकि हम मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को तोड़ सकें और एक स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर हो सकें. इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक और दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version