विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र में हुई हल्की बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है. देर रात हुई वर्षा को किसान अमृत समान मान रहे हैं. किसान खरीफ फसल की बुआई की तैयारियों के साथ सब्जी, दलहन, हल्दी, ओल आदि फसल की बुआई की तैयारी की ओर मुखातिब होने का मन बना लिया है. किसानों का बताना है कि इस बारिश से सामान्यतया मध्यमवर्गीय किसानों को काफी राहत महसूस किया है. हसनपुर : बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. बड़े पैमाने पर गन्ने व मक्के की खेती करने वाले किसानों को भी सहूलियत मिल गयी है. वर्षा होने से आम, लीची, सब्जी को फायदा मिलेगा. कृषि विभाग के एटीएम अवधशरण यादव ने बताया कि मंगलवार को 16.4 मिमी वर्षा हुई. चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि वर्षा फसल के लिए लाभदायक है. उन्होंने किसानों को गन्ना सर्वे खेत पर मौजूद रहकर कराने का निर्देश दिया है. ताकि आगामी पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. चीनी मिल के जीएम आर के तिवारी ने बताया कि बैसाख महीने में हुई वर्षा गन्ना फसल के लिये अमृत के समान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है