23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगरा में पंचायत सचिव के नहीं रहने से विकास कार्य बाधित

प्रखंड की बंगरा पंचायत में विगत कई माह से पंचायत सचिव का पद खाली रहने से पंचायत में विकास का कार्य बाधित है.

ताजपुर : प्रखंड की बंगरा पंचायत में विगत कई माह से पंचायत सचिव का पद खाली रहने से पंचायत में विकास का कार्य बाधित है. इस संदर्भ में बंगरा पंचायत के मुखिया राजमणि कुमारी ने बताया कि पिछले मार्च में निवर्तमान पंचायत सचिव के सेवानिवृत होने के बाद से अब तक पंचायत सचिव की नियुक्ति नहीं होने के कारण पंचायत में विकास का कार्य बाधित है. पंचायत सचिव की नियुक्ति को लेकर मुखिया द्वारा जिलाधिकारी, डीडीसी, पंचायती राज पदाधिकारी एवं बीडीओ को कई बार लिखित आवेदन दिया गया है. मुखिया ने बताया कि बीडीओ द्वारा एक प्रभारी पंचायत सचिव को नियुक्त किया गया था, लेकिन पूर्व से उक्त पंचायत सचिव के पास दो पंचायत आवंटित था, जिसके कारण वह बीडीओ से प्रभार ग्रहण लेने से असमर्थता जताते हुए प्रभार ग्रहण नहीं कर सका. जिसके कारण पंचायत का विकास कार्य बाधित है. इस संदर्भ पूछे जाने पर बीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि जल्द ही पंचायत सचिव की नियुक्ति कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें