समस्तीपुर: सावन माह भगवान शिव का सबसे प्रिय माह माना जाता है. सोमवार के दिन पूजन करने से श्रद्धालुओं पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बरसती है. आज सावन माह का अंतिम सोमवार है. सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक की भीड़ रहेगी. मंदिरों में हर-हर महादेव का जयघोष गूंजेंगा. दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा को जल चढ़ाने पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा काे देखते हुए शिव मंदिरों की सफाई कर जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए बैरिकैरिंग, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं. भीड़ नियंत्रित करने के लिए गर्भगृह के अंदर और बाहर महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों की डयुटी लगाई गई है. इसके अलावे मंदिर के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. मंदिर परिसर में चारों तरफ निगरानी के लिए सीसी कैमरा लगा है. रोशनी की अच्छी व्यवस्था है. पेयजल के लिए जगह जगह नल लगाए गए हैं. मंदिरों के सामने फूल, माला, भांग, धतूरा व बेलपत्र व पूजन सामग्री की दुकानें सज गई है. सुबह दो बजे से ही जलाभिषेक शुरु हो जाएगा. मंदिर समितियां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है. रास्तों में जगह जगह बैरिकेटिंग और पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति है. रविवार को नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
कावंरियों की लिए सेवा शिविर, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया भोजन, पानी का प्रबंध
जिले में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की ओर से जिले में जगह-जगह कांवड़ियां सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं. जहां श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी की निश्शुल्क प्रबंध किया गया है. झमटिया एवं चमथा से जल लेकर कांवड़ यात्रा के साथ आने वाले कांवड़ियों के लिए शिविर में भोजन, पानी, फल, शर्बत इत्यादी खाने पीने का प्रबंध किया गया है. इसके अलावे कई स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं. अनुमान है कि शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में सावन कि अंतिम सोमवारी के दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा. रविवार को ही कांवड़ियां झमटिया, चमथा, सिमरिया आदि से जल जल लेकर चलेंगे. इसमें अधिकांश डाकबम रहते हैं. इसलिए बेगूसराय की सीमा से लेकर दलसिंहसराय, उजियारपुर एवं समस्तीपुर प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में इसको लेकर दर्जनों शिविर लगाए गए हैं. थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में गंगाजल सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल वितरण का प्रबंध किया गया है. रविवार को दिनभर सड़कों पर कावंरियाें का जत्था नजर आया. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं की कतार दिख रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है