कृमिमुक्ति से स्वास्थ्य में सुधार होता है : प्राचार्य
कृमि मुक्ति से स्वास्थ्य में सुधार होता है. पोषण, ऊंचाई और वजन कायम रहता है. समय-समय पर जागरूकता आवश्यक है
मोहनपुर : कृमि मुक्ति से स्वास्थ्य में सुधार होता है. पोषण, ऊंचाई और वजन कायम रहता है. समय-समय पर जागरूकता आवश्यक है. यह बातें स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के सेहत केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. कुशेश्वर यादव ने कही. गोल्डन जुबली सभागार में आयोजित कार्यक्रम का संचालन नोडल पदाधिकारी डा. लक्ष्मण यादव ने किया. मुख्य वक्ता डा. राकेश सिंह ने कहा कि शरीर में कृमि से ट्राई किनोसिस संक्रमण होने का खतरा रहता है. इससे बचाव पहली प्राथमिकता होनी चहिए. इस कार्यक्रम में दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी से रूबरू हुए. कार्यक्रम में डा. संतोष कुमार, डा. दिनेश प्रसाद, डा.सूर्य प्रताप, डा. बृजेश कुमार, डा. अभय कुमार, डा. अर्चना कुमार, डा. चंदन कुमार सिंहा, डा. सुनील कुमार पासवान, डा. मुमताज जहां, डा. गौतम कुमार, डा. शशि शेखर सुमन, संजय, बृजेश राघवेंद्र ने अपनी बातें कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है