15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में मधुमेह रोगियों की हुई जांच

नीय मंडल कारा में बंदियों के बीच आशा सेवा संस्थान द्वारा लगाये गये पांच दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप के तीसरे दिन रविवार को डॉ एके आदित्य द्वारा मधुमेह रोगियों की जांच की गई

समस्तीपुर : स्थानीय मंडल कारा में बंदियों के बीच आशा सेवा संस्थान द्वारा लगाये गये पांच दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप के तीसरे दिन रविवार को डॉ एके आदित्य द्वारा मधुमेह रोगियों की जांच की गई. साथ ही मधुमेह रोग के लक्षण, कारण एवं दूर करने के उपायों के बारे में बताया गया. इसके अलावा मौसमी बीमारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. मौके पर अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा, उपाधीक्षक रामानुज कुमार, सहायक अधीक्षक राजीव रंजन पाल, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, एनजीओ संघ (बिहार) के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, विधि लिपिक शिव कुमार गुप्ता मौजूद थे. सहायक के रूप में शशिरंजन कुमार ने आवश्क सहयोग किया. बताते चलें कि मेगा हेल्थ कैंप के दूसरे दिन डॉ सगीर अली अंजुम, डॉ नौशाद आलम जनरल फिजिशियन द्वारा बंदियों की जांच की गई थी.

बैठक में महाकुंभ मेले को लेकर हुई चर्चा

हसनपुर : महाकुंभ मेला समिति द्वारा महाकुंभ आयोजन विमर्श कार्यक्रम का प्रथम आयोजन बाजार के एक निजी विद्यालय में किया गया. महाकुंभ मेले का आयोजन त्रिवेणी संगम बहवा घाट बिथान में किया जायेगा. मेला समिति के संयोजक पिंटू परदेसी ने बताया कि प्रखंड स्तर पर समिति के गठन लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है. सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा के वरिष्ठ आचार्य विजयव्रत कंठ ने संगम गीत के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसमें क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये हुए कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में नीरज कुमार, अंकित अनुरागी, रामनरेश यादव, डॉ एके यादव, पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता, रंजीत पोद्दार, मनीष सिंह, मंटुन कुमार, एडवोकेट विजय विमल, ओम प्रकाश, रितेश,नागमणि आदि मौजूद थे.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की सिवैसिंहपुर पंचायत में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पप्पू की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने की जरूरत है. मौके पर नंदलाल राय, शंभू राय, राज कुमार राय, प्रमोद शर्मा, संतोष शर्मा, कुंदन पासवान, सुबोध राय, कपिल देव राय, मंजूर अली, विनय कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें