16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण रही सिपाही भर्ती परीक्षा, कठिन प्रश्नों ने छुड़ाया पसीना

शहर के 17 केंद्र पर केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की लिखित परीक्षा रविवार को हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराया गया.

समस्तीपुर : शहर के 17 केंद्र पर केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की लिखित परीक्षा रविवार को हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराया गया. परीक्षार्थियों की उपस्थिति करीब 71% रही. परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के भीतर प्रवेश मिला. सुबह 11 बजे परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक हुई. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई. परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही जूता-मोजा और बेल्ट पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को चेकिंग के दौरान खुलवा दिया गया. कलम लेकर आने वाले परीक्षार्थियों को भी प्रवेश नहीं मिला. कहा गया कि पहले कलम और मोबाइल को बाहर रखकर आए. बोर्ड द्वारा परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को सवाल हल करने के लिए कलम उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, लेकिन कठिन प्रश्नों ने अभ्यर्थियों का पसीना छुड़ाया. परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. पटना, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, छपरा समेत अन्य जिलों के अभ्यर्थियों का भी यहां परीक्षा केंद्र था. सुबह 9.30 से 11 बजे तक अभ्यर्थियाें को केंद्र पर रिपोर्ट करना था. ऐसे में सुबह सात बजे से ही अभ्यर्थी केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे थे. कई स्तर पर तलाशी के बाद उन्हें केंद्र के भीतर प्रवेश कराया गया. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि साइंस के कुछ सवाल घुमावदार थे. वहीं जीएस के कुछ प्रश्नों का स्तर हाई था. इस कारण इन्हें हल करने में ही समय बीत गया. परीक्षा में दो घंटे की परीक्षा में 100 सवालों का उत्तर देना था. स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल-सह-जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल के द्वारा लगातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण और निरीक्षण करते हुए परीक्षा का स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण परीक्षा संपन्न कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें