26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी ने की पुलिस अफसरों के साथ बैठक

दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बाबू राम गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे.

समस्तीपुर . दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बाबू राम गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे. यहां समाहरणालय सभाकक्ष में एसपी विनय तिवारी के साथ सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी मोहर्रम के तैयारियों पर समीक्षा की. साथ ही नयी आपराधिक न्याय प्रणाली से अनुरुप पुलिस के काम काज और थानाें में पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए खास दिशा निर्देश दिए. कहा कि जो कार्य जिस स्तर से पुलिस कर्मियों का है, वे अपने अपने कार्य को चुस्त दुरुस्त रखें. पुलिस पदाधिकारी कटीन्यूटी को फालो करें. पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो दोषी पाएं जाते हैं, उनपर सीधी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बेहतर काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस का कामकाज लोगों को दिखना चाहिए. इससे जनमानस में सुरक्षा की भावना बढेगी. वहीं अपराधियों पर अपराध का भय आएगा. थानाध्यक्षों को सीसीटीएनएस के माध्यम से आनलाइन केस डायरी अपडेट करने, पुलिस थानों में आगंतुक की समस्या सुनते हुए शिकायत दर्ज करने और आवेदन की एक प्रति शिकायकर्ता को तुरंत हस्तगत कराने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक से दर्ज कांडों के निस्पादन पर नजर रखने, लंबित कांडों के निष्पादन और गुणवत्तापूर्ण पर्यवेक्षण का निर्देश दिया. पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि कामकाज में गुणात्मक सुधार, समस्याओं के निराकरण और आबादी के अपेक्षा को कैसे पूरा करें. पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्षों को अगामी मुहर्रम के आयोजन को सकुशल संपन्न कराए जाने से संबंधित दिशा निर्देश दिए. कहा कि गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. मुहर्रम के जुलूस मार्ग काे चिन्हित कर लिया और धर्मगुरुओं के साथ समन्वय बनाने के साथ शांति समिति के बैठकें भी करा लें. कहा कि संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में हॉट स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करें. बैठक के उपरांत पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि बीते एक जुलाई से नयी आपराधिक न्याय प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस उसी तरीके से अपना काम कर रही है. नयी आपराधिक न्याय प्रणाली में डिटिजल व फारेंसिंक अनुसंधान पर जोर दिया गया है. जिससे गंभीर अपराध के घटनास्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए जा सकेंगे. घटनास्थल की वीडियाेग्राफी और फोटोग्राफी पर जोर रहेगा. पुलिस थाना में आनलाइन एफआइआर की सुविधा है. जिले में आगामी मुहर्रम के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही इसकी व्यापक तैयारी भी की गई जा रही है. इससे उपरांत समाहरणालय में पुलिस कर्मियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक को गार्ड आफ आनर किया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार दिवाकर, एएसपी संजय पाडे, सदर डीएसपी टू विजय महतो, लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन, रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, पटोरी डीएसपी वीरेन्द्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, यातायात थानाध्यक्ष सुनील कांत समेत सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें