नवोदय व सैनिक के लिए इसी महीने शुरू होगा डिजिटल कोर्स
चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में नवोदय और सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए अब डिजिटल कोर्स इसी महीने से शुरू होगा.
मोरवा : चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में नवोदय और सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए अब डिजिटल कोर्स इसी महीने से शुरू होगा. बच्चे मैथ और रिजनिंग की तैयारी डिजिटल कोर्स के जरिए सुगम भाषा में करेंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने बताया कि नवोदय और सैनिक विद्यालय का पाठ्यक्रम बच्चों पर बोझ न बने इसलिए सरल तरीके से डिजिटल कोर्स कराकर पढ़ाई को और आसान किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस कोर्स का लाभ उठाते हुए इन परीक्षाओं में क्वालीफाई कर सकें. इस मौके पर निदेशक ने बताया कि इस साल बड़े पैमाने पर बच्चों ने इन विद्यालय में दाखिला पाया है. जिसको लेकर संस्थान के द्वारा नये ढंग से व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी महीने से डिजिटल कोर्स का लाभ बच्चों को मिलने लगेगा. उम्मीद की जा सकती है कि सिलेबस के अनुसार बच्चों की तैयारी आधुनिक पैटर्न पर हो सकेगी. मौके पर अजय कुमार, सुनील रजक, दिनेश रजक, जियाउल हक, राजू राय, मनीष कुमार निराला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है