डीआइओ ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर दिये कई निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
हसनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, कोल्ड चैन एवं अन्य स्वास्थ्य कार्य की समीक्षा की गई. ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, गर्भवती महिलाओं की जांच, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, हेल्थ कैंप, परिवार नियोजन कार्यक्रम, पूर्ण एवं संपूर्ण टीकाकरण को बढ़ाने, ससमय सत्र पर पहुंचकर कार्य संपन्न करने के बारे में निर्देश दिया गया. साथ ही, यू बिन पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों स्वास्थ्य केंद्र दुधपुरा, देवड़ा, काले व सकरपुरा के कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ संजय झुनझुनवाला, डब्लूएचओ के एसएमओ डा शीमना, बीसीसीएम खालिद इरफान, चंदन कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, ज्ञानेंद्र मिश्रा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, विक्रम कुमार, धीरज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रंजीता, आशा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है