13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा : 15 मिनट पहले बंद कर दी जायेगी इंट्री

सुबह आठ बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले अर्थात 10.45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

समस्तीपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती करते हुए निर्धारित समय पर पहुंचने की नसीहत दी गयी है. सुबह आठ बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले अर्थात 10.45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनधिकृत प्रवेश वर्जित रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की तलाशी निश्चित रूप से होगी. कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर, आदि लेकर नहीं जायेगा. परीक्षार्थी फुल शर्ट एवं जूता पहनकर केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे. हाफ शर्ट और चप्पल पहन कर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएंगे. डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 22 जून एवं 23 जून को शहर के 15 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जायेगी. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बीआरबी कॉलेज, तिरहुत एकेडमी, आरएनएआर काॅलेज, होली मिशन हाई स्कूल, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला काॅलेज, जीकेपी काॅलेज कर्पूरीग्राम, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ताजपुर रोड, मोडेल इंटर विद्यालय, आरएसबी इंटर स्कूल, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय, विधि महाविद्यालय, गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, टेक्नो मिशन स्कूल, श्री सुंदर उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर को परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें