Loading election data...

Samastipur News: Education news: अपने अंदर कुशलता उत्पन्न कर समाज में अपनी पहचान बनाएं दिव्यांग

स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो.संजय झा की अध्यक्षता में दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:29 PM
an image

Samastipur News: Education news: Ramashray Baleshwar College:

दलसिंहसराय : स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो.संजय झा की अध्यक्षता में दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेतृत्व संजय कुमार सुमन कर रहे थे. संचालन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया. बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार जायसवाल ने बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त विविध धाराओं का जिक्र किया.जिसके तहत दिव्यांग जनों को सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय बिहार का पहला महाविद्यालय है,जहां इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्री सुमन ने कहा कि दिव्यांग जनों को सकारात्मक सहयोग करते हुए उन्हें अपने अधिकार की प्राप्ति हेतु सहयोग करने की जरूरत है.डॉ. विमल कुमार ने कहा कि दिव्यांगता कोई बड़ी समस्या नहीं है. दिव्यांग जन भी अपने अंदर कुशलता उत्पन्न कर समाज में अपनी पहचान बना सकते हैं. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि दिव्यांग जन भी हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं. उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है. मौके पर प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सोहित राम,उदय शंकर विद्यार्थी आदि सहित दर्जनों दिव्यांग जन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version