कल्याणपुर विधानसभा : लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना जज्बा दिखाया
लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना जज्बा दिखाया. प्रशासन के द्वारा बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर के साथ-साथ सहयोगी की व्यवस्था की गयी थी.
समस्तीपुर : लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना जज्बा दिखाया. प्रशासन के द्वारा बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर के साथ-साथ सहयोगी की व्यवस्था की गयी थी. चिलचिलाती धूप में भी अपने परिजनों की मदद से दिव्यांग मतदाता वोटिंग करने बूथ पर पहुंच रहे थे. बूथों पर तैनात सुरक्षा गार्ड भी दिव्यांग मतदाताओं के प्रति अपनी पूरी सहानुभूति दिखा रहे थे. कई बूथों पर सुरक्षा गार्ड भी दिव्यांगों को व्हील चेयर के साथ वोटिंग के लिये ले जाते दिखे. बूथों पर दिव्यांगों के लिये रैंप की भी व्यवस्था की गयी थी. दोनों लोकसभा क्षेत्रों में दिव्यांगों के लिए 2747 व्हील चेयर की भी जिला प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी थी. जिले में 34065 दिव्यांग मतदाता हैं. इनमें पुरुष दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 20149 है, वहीं महिला दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 13916 है. 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिये होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करायी थी. लेकिन अधिसंख्य दिव्यांग मतदाता वोटिंग के लिये बूथ पर ही पहुंच रहे थे. कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के फुलहारा मिडिल स्कूल बूथ पर मतदान करके लाैटा रहे दिव्यांग मतदाता रमेश ठाकुर वोट गिराकर काफी खुश थे. उन्हें दो युवकों ने बाइक के बीच में बिठाकर मतदान कराने लाया था. वोटिंग के बारे में पूछे जाने पर भाव विह्वल हो जाते हैं, बताते हैं कि ये चल फिर नहीं सकते हैं, पैर काम नहीं करता है. लेकिन भगवान के नाम पर हिम्मत करके वोट गिराने आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है