कार्यशाला में एलीट फाल्कन्स गार्ड्स की भूमिका व जिम्मेवारियों पर परिचर्चा
सदर अस्पताल और पीरामल स्कूल ऑफ हेल्थ के संयुक्त प्रयास द्वारा एलीट फाल्कन्स के सभी 98 गार्ड्स की भूमिका और जिम्मेदारियां विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी.
समस्तीपुर : सदर अस्पताल और पीरामल स्कूल ऑफ हेल्थ के संयुक्त प्रयास द्वारा एलीट फाल्कन्स के सभी 98 गार्ड्स की भूमिका और जिम्मेदारियां विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. यह पहला अवसर था कि सदर अस्पताल के सभी गार्ड्स को एक साथ कार्यशाला हेतु आमंत्रित किया गया. कार्यशाला की शुरुआत पीरामल स्कूल आफ हेल्थ के कर्मी द्वारा प्रेरणादायक गीत रुके न जो झुके न जो से की गई. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य प्रबंधन को सुचारू रूप से स्थापित करना था. जिसमें राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें प्रशिक्षण और योग्यता, प्रवेश नियंत्रण और गश्त, घटना प्रतिक्रिया और रिपोर्टिंग, रोगी और स्टाफ की सुरक्षा, संचार और समन्वय, उपकरण और प्रौद्योगिकी, अनुपालन और नियामक पालन और निरंतर सुधार शामिल थे. प्रमुख विषयों में रोगियों की छुट्टी के समय पहचान, भीड़ प्रबंधन तकनीक, अस्पताल में चोरी की रोकथाम, आपदा प्रबंधन, चाबियों का प्रबंधन, गार्ड्स द्वारा दस्तावेजीकरण, अतिरिक्त सर्वोत्तम प्रथायें और विकलांग रोगियों की पहचान पर चर्चा की गई. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. नागमणि राज ने सभी गार्ड्स को बताया कि अस्पताल में विजिटिंग पास की शुरुआत की गई हैं, जिसका अनुपालन हमें कड़ाई से करना है. सभी गार्ड्स को इसको करुणा भाव से मरीजों के परिजनों के साथ पालन कराने के लिए प्रेरित करने का आदेश भी किया. इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद, गार्ड प्रबंधक चंदेश्वर कुमार, एलीट फाल्कन्स पटना के जूनियर सुपरवाइजर फकीर चंद और पिरामल स्कूल ऑफ हेल्थ समस्तीपुर के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है