उजियारपुर : प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी व उपप्रमुख प्रमोद कुमार राय पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पंस सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गयी है. इस बार जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) की देखरेख में आगामी 16 अगस्त को प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक पंचायत समिति भवन के सभागार में बुलाई गई है. डीटीओ ने सभी 38 पंस सदस्यों को पत्र जारी कर विशेष बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि प्रमुख व उपप्रमुख के ऊपर पूर्व में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बुलाई गई विशेष बैठक से प्रमुख व उपप्रमुख सहित 25 सदस्य अनुपस्थित हो गये थे. जिससे प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गयी थी. हालांकि, उक्त बैठक में अनुपस्थित सदस्यों के अलावा 13 सदस्य उपस्थित भी हुए. लेकिन, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी बीडीओ डॉ बीएन सिंह ने कोरम का अभाव बताते हुए बैठक में मत विभाजन करवाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पूर्व प्रखंड प्रमुख रिंकी कुमारी ने सदन में उपस्थित 13 सदस्यों से ही अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट चली गई. तब जाकर कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए डीएम ने तत्कालीन बीडीओ को बाइपास करते हुए समस्तीपुर डीटीओ को विशेष बैठक बुला कर निर्णय कराने को कहा. इसी आलोक में डीटीओ ने सभी 38 सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित कर दिया. इसके बाद रिंकी कुमारी ने सभी सदस्यों की बैठक का विरोध करते हुए डीएम से हाईकोर्ट का हवाला देते हुए 13 सदस्यों के बीच ही मत विभाजन कराने का निवेदन किया. इसके बाद डीएम ने डीटीओ के पत्र पर रोक लगाते हुए बैठक पर रोक लगा दी. हालांकि, इस बीच विगत 3 अगस्त को वर्तमान बीडीओ डा अमित कुमार ने प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंसस की सामान्य बैठक करा दिया. लेकिन, इसी बीच डीटीओ ने फिर एक बार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाने के निर्णय से राजनीतिक दावं पेच का माहौल तेज हो गया है.
अभियान को लेकर एचएम को मिले निर्देश
हसनपुर : बीआरसी सभाकक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन एवं दस्त नियंत्रण के लिए प्रधानाध्यापकों की बैठक बीईओ संगीता मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत विद्यालयों में किये जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. बारीकी से करने का निर्देश दिया. बताया इसमें किसी तरह की कोई कठिनाई हो तो उनसे दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं. जिसका समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर डॉ अरविंद कुमार, अंजय कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक विक्रम कुमार, साकेत कुमार मिश्रा, डब्लूएचओ के विपुल कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है