मनरेगा सहित अन्य योजनाओं पर हुई चर्चा
प्रखंड पंचायत समिति भवन में बीडीओ चंद्रमोहन पासवान की अध्यक्षता में मुखिया, आवास सहायक, स्वच्छता समन्वय, मनरेगा कर्मी सहित अन्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई.
विभूतिपुर : प्रखंड पंचायत समिति भवन में बीडीओ चंद्रमोहन पासवान की अध्यक्षता में मुखिया, आवास सहायक, स्वच्छता समन्वय, मनरेगा कर्मी सहित अन्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई. उप विकास आयुक्त संदीप सरकार ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इसमें आवास योजना, स्वच्छता योजना, मनरेगा योजना सहित प्रमुख योजनाओं पर समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं को पूर्ण करने एवं स्वच्छता से संबंधित पंचायत में आयोजित कार्यों पर बल दिया. जिस पंचायत में कचरा प्रबंधन केंद्र निर्माण नहीं हो रहा है वहां स्थल का चयन कर जल निर्माण करने, निर्मित स्थलों पर सभी कर्मियों को सक्रिय कर विभिन्न स्थान से कचरा संग्रह करने, इसमें लगने वाले शुल्क की वसूली करने में सहयोग करने सहित अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला. प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी रणधीर रमन, प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक संजीव पासवान, चंद्रमणि प्रसाद, रामसेवक साह, भोले शंकर दास, दिलीप महतो, रंजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है