धान अधिप्राप्ति व टैक्स से संबंधित समस्याओं पर हुई चर्चा
जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण केंद्र में पैक्स अध्यक्षों की धान अधिप्राप्ति एवं टैक्स से संबंधित समस्याओं काे लेकर बैठक हुई.
पूसा : जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण केंद्र में पैक्स अध्यक्षों की धान अधिप्राप्ति एवं टैक्स से संबंधित समस्याओं काे लेकर बैठक हुई. इसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार झा, चकले वैनी अध्यक्ष रुद्र नारायण सिंह, मोहम्मदपुर कोआरी अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह, धोबगामा पैक्स अध्यक्ष मनोहर ठाकुर, दीघरा पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ स्वामी, दक्षिणी हरपुर पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार राय, बथुआ पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, गंगापुर पैक्स अध्यक्ष श्याम कुमार चौधरी, कुबौलीराम पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार मोहम्मदपुर देवपार पैक्स अध्यक्ष मो. मोइद्दीन, अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने अधिप्राप्ति के साथ हो रही अन्य समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. साथ ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव नयन से भी पैक्स अध्यक्षों से सहकारिता से संबंधित आवश्यक जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है