जीविका दीदियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों को प्रोत्साहन देने पर विमर्श
विकास भवन के सभागार में उद्यमिता समूह संवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक आशुतोष आनंद ने की.
समस्तीपुर : विकास भवन के सभागार में उद्यमिता समूह संवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक आशुतोष आनंद ने की. प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों ने भाग लिया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का प्रोत्साहन देना था. इसमें बांस कला, जुट कला, मिथिला चित्रकारी आदि को शामिल किया गया है. इन कलाकृतियों को बढ़ावा देकर उनकी आमदनी को बढ़ाने पर चर्चा हुई. उनकी पहचान भी स्थापित करने की बात कही गयी. समस्तीपुर जिला की पहचान भी कला के क्षेत्र में अग्रणी हो इस पर विमर्श किया गया. इस संदर्भ में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. बैंक प्रतिनिधियों के द्वारा बैंकों से वित्तीय समावेशन की भी जानकारी दी गयी. जिससे प्रशिक्षित कलाकार दीदी को सुगमतापूवर्क ऋण मिल सके और वे अपने निर्मित कलाकृतियों को उद्योग के रूप में स्थापित कर सकें. दीदी एवं जीविका द्वारा उत्पाद, उत्पादक समूह के माध्यम से मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यशाला में एलडीएम, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका के अन्य पदाधिकारी व जीविका दीदियां शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है