चौपाल में किसानों के बीच परंपरागत खेती पर हुई चर्चा
प्रखंड की सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन उपमुखिया अशोक कुमार राय की अध्यक्षता में की गयी.
विभूतिपुर : प्रखंड की सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन उपमुखिया अशोक कुमार राय की अध्यक्षता में की गयी. इसमें किसानों को समय का चयन कर फसल लगाने, मौसम व जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रख कर खेती करने का सुझाव दिया गया. इसमें कृषि समन्वयक अभिजीत कुमार ने किसानों को बेहतर और लाभकारी फसल लगाने के वारे विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि पुराने फसल जैसे मड़ुआ, सामा, ज्वार, बाजरा, एलुआ, सुथनी, यानी जो पुराने जमाने लोगों भोजन हुआ करता था जिसको खाकर लोग एक क्विंटल का बोरा उठाया करते थे. लोग स्वस्थ रहते थे. उस फसल का डिमांड बहुत अच्छा और अधिक है. कीमत अच्छी मिल रही है, तो किसानों को गेहूं, धान या सब्जी की खेती के पीछे नहीं रहना चाहिए. सहायक तकनीकी प्रबंधक सत्य प्रकाश ने आत्मा द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि प्रशिक्षण ऑनलाइन करें. निवर्तमान आत्मा सदस्य मनोज कुमार ने किसानों से कहा कि सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के सालखन्नी टोला वार्ड 12 में इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है. नोडल कृषि समन्वयक मुरारी कुमार, किसान सलाहकार अरुण कुमार, वार्ड सदस्य झिंटू पाठक, जवाहर राय, वीरेंद्र कुमार, नंदन कुमार, कमलेश कुमार, प्रिंस कुमार, डा योगेन्द्र महतो, जगदीश महतो, कपिल महतो, अशोक कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है