कल्याणपुर : स्थानीय बीडीओ कार्यालय में बुधवार को प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई. इसमें प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे बीडीओ ने मौके पर निर्देश देते हुए सभी विधायकों से बाढ़ पूर्व किये जाने वाले तैयारी के बारे में तैयारी के बारे में जानकारी ली. मौके पर तैयारियों की जानकारी में सभी पंचायत के सभी विभागों का पीडीएस डाटा इंट्री करने के लिए निर्देशित किया गया. बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए आश्रय स्थल का चयन, आंगनबाड़ी भवन के लिए जगह का चिन्हित कारण, मीजल्स रुबेला जैसे बीमारियों के रोकथाम के लिए सभी का पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर सही तरीके से मॉनिटरिंग एवं टीकाकरण का सघन निरीक्षण, सभी बिंदुओं पर सभी पदाधिकारी के साथ विचार एवं समीक्षा की गई. साथ ही बाढ़ वाले जगह पर ऊंचे स्थलों का चयन कर मवेशी व आदमी दोनों के इलाज की व्यवस्था बाढ़ के समय कैसे मुकम्मल की जा सके. इस पर भी चर्चा की जाये. मौके पर बैठक में भाग लेने वालों में, बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीइओ शशि रंजन, पीएचसी प्रभारी डा बीके ठाकुर के साथ-साथ बीपीआरओ, सीडीपीओ सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है