हसनपुर : प्रखंड सभाकक्ष में आकांक्षी योजना के तहत संपूर्णता अभियान सर्वत्र का शुभारंभ एसडीओ आकाश कुमार चौधरी ने किया. इसमें प्रखंड क्षेत्र में 4 जुलाई से 30 सितंबर तक अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं से संबंधित विकास की गति को बढ़ाने के लिए चर्चा हुई. 30 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भवती महिलाओं के पूरक पोषाहार, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की नियमित जांच, स्वयं सहायता समूह को रिवाॅल्विंग फंड, किसानों के खेत की मिट्टी जांच, स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड वितरण, शिक्षा विभाग आदि के क्षेत्र में चल रहे कार्यों को गति देना है. उपस्थित लोगों को छह इंडिकेटर को संतृप्त करने के लिए शपथ दिलायी गयी. किसी भी विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आकांक्षी प्रखंड के लिए चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाइव टेलिकास्ट भी प्रसारित किया गया. उपस्थित लोगों को संपूर्णता अभियान के बारे में भी विस्तारित जानकारी दी गई. विभिन्न विभाग के पदाधिकारी को इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए निर्देशित किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बाल विकास के द्वारा अलग-अलग विभिन्न सेवा के लिए स्टॉल प्रदर्शनी भी लगायी गयी. अभियान में महिलाओं को स्वास्थ्य पोषण पर विशेष देखभाल करने पर जोर दिया जायेगा. कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए किसानों को जागरूक किया जायेगा. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवाॅल्विंग फंड उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे. मौके पर प्रमुख अंजू देवी, सीओ हनी गुप्ता, बीपीआरओ नूतन कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, बीइओ संगीता मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, विधायक प्रतिनिधि विभा देवी, अंजय कुमार, चंदन कुमार सिंह, बीपीएम मुकेश कुमार, सीडीपीओ अमर ज्योति, शैलेश कुमार, आनंदी कुमार, विपुल कुमार, मुखिया कैलाश महतो, राजेश रंजन, रामप्रमोद यादव, राजकिशोर राउत, रणवीर पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है