वासगीत पर्चा को लेकर विस्थापितों ने किया धरना प्रदर्शन

प्रखंड के पतसिया में मंगलवार को कई दशकों से गंगा के कटाव से विस्थापन की समस्या झेल रहे विस्थापितों ने वासगीत पर्चा को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:52 PM

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के पतसिया में मंगलवार को कई दशकों से गंगा के कटाव से विस्थापन की समस्या झेल रहे विस्थापितों ने वासगीत पर्चा को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जन सुराज के प्रांतीय युवा नेता राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में विस्थापितों ने इस दौरान सरकार से न्याय की गुहार लगायी. चमरु महतो, राजेंद्र महतो, मोहन महतो, सोहन महतो,टीका पासवान ,गंगी पासवान, रुदल पासवान, भरनी देवी , मालती देवी, गंजू देवी,उमा देवी ,नेहा कुमारी ,रेखा देवी का कहना था कि चार दशकों से अधिक विस्थापित की जिंदगी व्यतीत करने को विवश हैं. सरकार की ओर से सिर्फ पांच दर्जन से अधिक परिवारों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराई गई है. जिन्हें बासगीत उपलब्ध कराई गई है उनकी जमीन निचली भूमि है. जो बरसात में या बाढ़ के दौरान पूर्णतः डूब जाती है. अभी भी रासपुर पतसिया पूरब व बोचहा पंचायत में रहने वाले दर्जनों विस्थापित परिवार बासगीत पर्चा से वंचित हैं. धरना स्थल पर भाजपा दक्षिण मंडल के उपाध्यक्ष राणा वीर सिंह, राणा अरुण सिंह व भरत महतो ने विस्थापितों से बातचीत कर स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह से मिलकर समस्या की निदान की बात कही. धरना पर बैठे लोग विधायक आवास बलुआही पहुंचे. जहां विधायक ने जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता व सीओ से दूरभाष पर बातचीत कर अविलंब विस्थापितों की समस्या प्राथमिकता के तौर पर हल करने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या निदान के प्रति मेरी संजीदगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version