समस्तीपुर/कल्याणपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मूसेपुर मोहल्ला वार्ड आठ में मंगलवार को अवैध खनन के विवाद में दो गुटों के बीच तनातनी हो गई. इस दौरान हथियार से लैश एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद घटनास्थल पर दोनों गुट में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. हलांकि, आसपास के कुछ लोगों ने तत्काल बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. इधर, सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और कल्याणपुर थाना के दारोगा मनोज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित पक्ष और आसपास के लोगों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. इस बाबत एक पक्ष के मूसेपुर मोहल्ला के वार्ड आठ निवासी रामजपित राय के पुत्र रौशन कुमार ने स्थानीय पुलिस से इस घटना की शिकायत की है. उसने बताया कि मुसेपुर मोहल्ला में बूढ़ी गंडक नदी के ढाब में कुछ लोग सरकारी जमीन पर मिट्टी कटाई करते हैं और कांट्रेक्ट पर सिक्स लाइन निर्माण के लिए मिट्टी सप्लाई करते हैं. वहां ढाब में आसपास कई निजी जमीन है. इसमें कुछ जमीन पर पूर्व से विवाद चल रहा है. पिछले 26 मई को ढाब में दूसरे पक्ष के कतिपय लोग एक विवादित जमीन पर पोकलेन मशीन से मिट्टी काट रहे थे. जहां उसके पट्टेदारों ने अपनी फसल लगा रखी है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मिलने पर उसने अपने पट्टेदारों के साथ कार्यस्थल पर जाकर मिट्टी कटाई का विरोध किया. इस दौरान वहां मौजूद दूसरे पक्ष के कतिपय लोगों ने लाठी डंडा से जानलेवा हमला कर दिया. उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. स्थानीय कुछ लोगों ने तत्काल बीच बचाव कर मामले का शांत कराया. मंगलवार को मोहल्ले में पंचायत बुलाई गई. जहां आसपास के कई गणमान्य लोग और दोनों गुट के लोग मौजूद थे. दोनों गुट में सुलह समझौते के बात चल रही थी. इस दौरान दूसरे पक्ष के मूसेपुर वार्ड 12 निवासी एक युवक ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी और वहां से भाग निकला. थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन की मांग की गई है. आवेदन के उपरांत विधि सम्मत आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है