Samastipur News: वेणु शिल्प सामान्य सुविधा केंद्र मिर्जापुर में प्रशिक्षुओं के बीच टूल किट का वितरण
वेणु शिल्प सामान्य सुविधा केंद्र मिर्जापुर स्थित केंद्र पर प्रशिक्षण लिए प्रशिक्षुओं के बीच 13 प्रकार के टूल किट का वितरण किया गया
रोसड़ा : वेणु शिल्प सामान्य सुविधा केंद्र मिर्जापुर स्थित केंद्र पर प्रशिक्षण लिए प्रशिक्षुओं के बीच 13 प्रकार के टूल किट का वितरण किया गया. यह वितरण कार्यक्रम उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित भारत सरकार के सीएचसीडीएस योजना अंतर्गत डीटीडीडब्ल्यू प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किया गया. टूल किट वितरण के दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा ने कारीगरों को टूलकिट का उपयोग करने,मार्केटिंग के महत्व एवं मार्केट के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया .मधुबनी से आए मो. शमीम अंसारी ने कारीगरों को हस्तशिल्प की योजनाओं के बारे में जागरुक करते हुए कारीगर कार्ड के महत्व के बारे में बताया. क्लस्टर इंचार्ज अजय कुमार ने मार्केट से जुड़ने एवं उसकी प्रक्रिया के बारे में कारीगरों को जानकारी दी. मौके पर प्रशिक्षक सुनील कुमार राय, सिंपी कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू देवी, अनीता देवी, सुमन कुमारी, सुनील रजक, अशोक रजक, सोनी देवी आदि उपस्थित थे.
हसनपुर में लगेगा बीएसएनएल का 4 जी बीटीएस
हसनपुर. बीएसएनल के सीजीएम देवेंद्र सिंह ने उपभोक्ता से मिले शिकायत के बाद उपभोक्ता को ऑनलाइन जवाब में बताया कि हसनपुर में बीएसएनएल के सिग्नल समस्या के समाधान करने में जुटी है. जल्द ही सिग्नल समस्या का हल निकाला जाएगा. वर्तमान में बीएसएनल टीम से हल करने के लिए तैयार है, बेहतर सिग्नल जल्द जारी किया जाएगा. इसके अलावा उक्त क्षेत्र में 4 जी बीटीएस लगाने का प्रस्ताव होने की जानकारी दी. बता दे की छोटकी राजवा गांव के दीपक कुमार चौधरी ने बीएसएनल सिग्नल से संबंधित शिकायत 7 अगस्त को विभाग से की थी. जिसे विभाग ने उन्हें जवाब देते हुए जल्द से जल्द सिग्नल समस्या को दूर करते हुए साथ ही बीएसएनल के 4 जी बीटीएस के प्रस्ताव के बारे में भी जानकारी दी. जिससे बीएसएनएल उपभोक्ताओं में भी खुशी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है