जिलाधिकारी ने किया मंडलकारा का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंडल कारा समस्तीपुर का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यालय के सभी शाखाओं से संबंधित पंजियों का निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 11:05 PM

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंडल कारा समस्तीपुर का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यालय के सभी शाखाओं से संबंधित पंजियों का निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कारा के अंदर तथा बाहर स्थित विभिन्न स्थलों पाकशाला ,अस्पताल, गोदाम, कारा के अंदर नवनिर्मित शौचालय- सह – स्रानागार कारा परिसर में निर्माणाधीन महिला कक्षपाल, पुरुष कक्षपाल बैरक तथा प्रोबेशन बिल्डिंग मुलाकाती स्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बंदियों से मुलाकात करने आये परिजनों के बैठने हेतु एक नये शेड का निर्माण कराने, कारा परिसर के बाहरी पैरामीटर वाल की ऊंचाई को बढ़ाने, कारा के बाहर आइएसओ सर्टिफिकेट तथा ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. डीएम ने कारा में कैंप लगाकर बंदियों का आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड तथा लेबर रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के समय कारा अधीक्षक ,प्रभारी उपाधीक्षक ,सहायक अधीक्षक मंडल कारा समस्तीपुर मौजूद थे.

दिघरा प्लस टू स्कूल से लर्निंग जर्नल का हुआ प्रकाशन

पूसा : विद्यालय में मनोरंजनात्मक वातावरण तैयार करने के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा से ‘दिघरा 3’ का प्रकाशन कर बुधवार को लोकार्पित किया गया. चेतना सत्र के दौरान लोकार्पण का कार्य विशेष अतिथि के रुप में प्रतिभाशाली छात्र मनीष व अश्विनी व छात्रा स्वाति व काजल के कर कमलों से कराया गया. स्मृतियों को सहेजकर उसे प्रस्तुत करने की यह योजना विद्यालय के हिंदी अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल की है. उन्होंने इस लर्निंग जर्नल का संपादन विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को विद्यालय से जोड़े रखने के लिए किया है. गौरतलब है कि इसके पूर्व ‘दिघरा’ के दो अंकों का भी प्रकाशन हो चुका है. पूर्व के साकारात्मक प्रभाव को देखते हुए इसकी निरंतरता को आगे बढ़ाया गया है. यह लर्निंग जर्नल विद्यार्थियों के लिए दीवाल पर देखने के लिए उपलब्ध होते हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक मंडल राय ने बताया कि अध्यापक द्वारा प्रकाशन के माध्यम से किये जा रहे इस प्रयोग से विद्यार्थियों को विभिन्न स्तर पर शिक्षा प्रदान करने का प्रयास है. शैक्षणिक प्रयास की शिक्षक अविनाश राय, विष्णुदेव पासवान, नवीन कुमार, उमेश कुमार पंडित, रश्मि रंजन, पल्लवी भारती, अंशु कुमारी, पल्लवी कुमारी, अनामिका, रंजना कुमारी, सुनीता कुमारी, अभिनव कुमार, देवेंद्र पासवान, मिथुन कुमार, अनसारुल होदा, कुसुम मौर्या आदि ने सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version