Samastipur News: जिला अनुरक्षक संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना
बिहार के सभी भूमिदाता अनुरक्षक को नल जल योजना में दी गयी भूमि का मुआवजा दिया जाये. उक्त बातें अनुरक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा ने कही.
वारिसनगर : बिहार के सभी भूमिदाता अनुरक्षक को नल जल योजना में दी गयी भूमि का मुआवजा दिया जाये. उक्त बातें अनुरक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा ने कही. मौका था प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित बिहार राज्य अनुरक्षक संघ एवं सीपीएम द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष ने की. संचालन जिला सचिव विष्णुदेव महतो ने किया. मुख्य अतिथि सीपीएम के सचिव मंडल सदस्य रामसागर पासवान, वरीय अधिवक्ता, एसएमए इमाम भी हिस्सा लिया. धरना प्रदर्शन में नल जल योजना में चयनित अनुरक्षक को बकाया मानदेय का भुगतान करने, नल जल योजना में चयनित अनुरक्षक को नियमित करने, नल जल योजना में चयनित अनुरक्षक को स्वयं के बैंक खाता पर भुगतान करने की मांग की गई. वहीं नल जल योजना में चयनित अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने, नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अनुरक्षक कर्मी का बकाया मानदेय का भुगतान करने, नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अनुरक्षक व कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की बातें कही गई. धरना प्रदर्शन को इफ्तेखार हुसैन, जय कृष्ण गुप्ता, राजनारायण साह, शंकर ठाकुर, संजीव कुमार सिंह, कमलेश कुमार ठाकुर, रूदल साह, पूजा देवी, सुजीत कुमार, दीपक शर्मा, राजेश्वर सिंह बैजनाथ साह , ललित कुमार सहनी, शिवकुमार गुप्ता, सुनीता देवी, रामचंद्र पासी, जहागीर, राघवेंद्र राय, विष्णुदेव शर्मा, विष्णुदेव महतो आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है