मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के जून की रैंकिंग में जिला सूबे में पहले स्थान पर

मुख्यमंत्री सात निश्चय व सात निश्चय पार्ट-2 की चिह्नित योजनाओं में उपलब्धि के आधार तैयार जून की रैंकिंग प्रतिवेदन में जिला सूबे में पहले स्थान पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:55 PM

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय व सात निश्चय पार्ट-2 की चिह्नित योजनाओं में उपलब्धि के आधार तैयार जून की रैंकिंग प्रतिवेदन में जिला सूबे में पहले स्थान पर है. जिले को सूबे में 73.66 अंक मिला है. सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से संबंधित प्रपत्र-7, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण से संबंधित प्रपत्र-8 में संशोधित लक्ष्य की प्रविष्टि क्रमश: पंचायती राज विभाग तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, हर घर नल का जल ग्रामीण का अनुरक्षण एवं हर घर नल का जल शहरी का अनुरक्षण से संबंधित प्रपत्र क्रमश: 6 तथा प्रपत्र-9 के स्तंभ 20 के तहत प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर रैंकिंग दी गयी. जिले को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 59.8 अंक, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 64.2 अंक, कुशल युवा कार्यक्रम में 60.5 अंक, जल संसाधन विभाग के हर खेत तक सिंचाई के पानी में 100 अंक, लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी में 60 अंक, ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल जल अनुरक्षण में 76 अंक, सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट में 42.2 अंक, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण में 89.1 अंक, शहरी क्षेत्रों में हर घर नल जल अनुरक्षण में 81.2 अंक, शहरी क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में 91.4 अंक मिला है.

नीति आयोग के सूचकांक की समीक्षा कर दिये कई निर्देश

हसनपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपूर्णता अभियान अंतर्गत नीति आयोग सूचकांक की समीक्षा की गयी. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को 30 सितंबर तक शत-प्रतिशत संपूर्णता अभियान अंतर्गत छह इंडिकेटरों का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास, शिक्षा आदि विभागों में कार्य की गति बढाने का निर्देश दिया. इसको लेकर कर्मियों से भी सुझाव लिये. मौके पर बीपीआरओ नूतन कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन सिंह, बीइओ संगीता मिश्रा, जीविका बीपीएम मुकेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रदीप कुमार, राजीव, राजन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रंजीता कुमारी, आशा कुमारी, विभा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version