जिला बीस सूत्री की बैठक आज

प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार 18 अक्टूबर 2024 को जिला बीस सूत्री की बैठक करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:17 PM
an image

समस्तीपुर . समाहरणालय में मंत्री ग्रामीण विकास विभाग-सह-प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार 18 अक्टूबर 2024 को जिला बीस सूत्री की बैठक करेंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक से संबंधित पूर्व के बैठक में दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की. बैठक की तैयारियों का जायजा लिया. 20 सूत्री समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न क्षेत्रों मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार आदि के तहत बेहतर कार्य करने वाले 20 कर्मियों को पुरस्कृत किया जाना है. तत्पश्चात मंत्री द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की अलग से समीक्षा बैठक की जानी है. वहीं कल्याणपुर प्रखंड के सिमरिया भिंडी पंचायत में निर्मित घाट का उद्घाटन किया जाना है. विलेज ऑर्गेनाइजेशन भवन जीविका ,मनरेगा के तहत निर्मित भवन का उद्घाटन होना है. इन कार्यक्रमों को लेकर संबंधित पदाधिकारियाें को निर्देश दिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी,उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ,नगर आयुक्त श्री केडी प्रोज्ज्वल, जिला लोक शिकायत पदाधिकारी शशिकांत पासवान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बीस सूत्री की बैठक में इनकी रहेगी उपस्थिति जिला बीस सूत्री बैठक में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केन्द्र सरकार के राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण रामनाथ ठाकुर, सांसद 23- समस्तीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्र शाम्भवी चौधरी, सांसद 40-खगड़िया लोकसभा क्षेत्र राजेश वर्मा, मंत्री ,जल संसाधन विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग बिहार सरकार विजय कुमार चौधरी ,मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार सरकार महेश्वर हजारी, विधायक उजियारपुर आलोक कुमार मेहता, विधायक हसनपुर तेज प्रताप यादव, विधायक वारिसनगर अशोक कुमार, विधायक समस्तीपुर अख्तरुल इस्लाम शाहीन,विधायक मोरवा रणविजय साहू, विधायक मोहिद्दीननगर राजेश कुमार सिंह, विधायक विभूतिपुर अजय कुमार ,विधायक रोसड़ा वीरेंद्र कुमार , सदस्य बिहार विधान परिषद डाॅ. मदन मोहन झा , सदस्य बिहार विधान परिषद डॉक्टर तरुण कुमार ,सदस्य बिहार विधान परिषद सर्वेश कुमार, सदस्य बिहार विधान परिषद मोहम्मद साहब, अध्यक्ष जिला परिषद खुशबू कुमारी, महापौर नगर निगम अनीता राम, सभापति नगर परिषद रोसड़ा मीरा सिंह, सभापति नगर परिषद दलसिंहसराय आभा सुरेखा, सभापति नगर परिषद ताजपुर अनीता कुमारी, सभापति नगर परिषद पटोरी प्रियंका सुमन ,अध्यक्ष नगर पंचायत मुसरीघरारी दिव्या कुमारी, अध्यक्ष नगर पंचायत सरायगंज पूजा कुमारी, अध्यक्ष नगर पंचायत सिंघिया मिंकु कुमारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भाग लेने हेतु अनुरोध पत्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version