12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआ खेलने के दौरान विवाद में गर्दन मरोड़ कर डीजे संचालक की हत्या

विवाद में दोस्त ने युवक की गर्दन मरोड़ दी. स्थिति बिगड़ने के बाद परिजन इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गये.

वारिसनगर : दिवाली की रात दोस्त- दोस्त के बीच हार-जीत को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दोस्त ने युवक की गर्दन मरोड़ दी. स्थिति बिगड़ने के बाद परिजन इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गये. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार की रात रोहुआ पश्चिमी पंचायत के टोले खानपुर की है. मृतक की पहचान गांव के वार्ड 4 निवासी स्व. किशुनी पासवान के पुत्र मुरारी पासवान (22) के रूप में की गयी है. वह शादी- ब्याह में डीजे साउंड चलाकर जीवन-यापन करता था. स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि गांव घर के कुछ लोग दिवाली की रात जुआ खेलने की आदत से मजबूर हैं. मुरारी अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था. इसी दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे हार-जीत को लेकर एक मित्र, जो कर्राटे में निपुण बताया जाता है, उससे विवाद हो गया.

गर्दन पर पंच लगते ही मुरारी बेहोश, पहुंचा पीएचसी

मित्र ने उसकी गर्दन पर सीधा पंच मार दिया. जिसके बाद वह बेसुध हो गया. परिजन उसे उठाकर स्थानीय पीएचसी ले गये. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की तहकीकात कर शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया. दोपहर एसडीपीओ 2 विजय कुमार महतो ने घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिये.

अधिकारी बोले

खेल के दौरान रात्रि में हुए दोस्त के साथ विवाद में मारपीट की गई. जिस कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल, मृतक के परिजन की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी जायेगी.

निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसनगर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें