मंडल कारा का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा व पुलिस अघीक्षक अशोक मिश्रा ने वार्डों का औचक निरीक्षण किया.
समस्तीपुर. शहर के दुधपुरा स्थित मंडल कारा में गुरुवार सुबह दलबल के साथ पहुंचे जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा व पुलिस अघीक्षक अशोक मिश्रा ने वार्डों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं से आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. सुबह आठ बजे दलबल के साथ डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम मंडल कारा पहुंची. कारा के अंदर प्रत्येक वार्डों में गहनता से जांच की. जेल में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रसोई, मुलाकाती कक्ष का जायजा लिया. मेडिकल टीम द्वारा मंडल कारा अस्पताल में मरीजों की देखभाल और व्यवस्था की जांच की गई. अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद मंडल कारा में हरकंप मच गया. जेलर रवि झा ने बताया कि मंडल कारा का पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे की जद में है. मुलाकातियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. सुबह एक घंटे तक छापेमारी के बाद कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला. मौके पर एएसपी संजय पाण्डेय, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद समेत दर्जनों पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है