Independence Day : डीएम व एसपी ने की स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारी की समीक्षा, दिये निर्देश

Independence Day :जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वरीय पदाधिकारियों एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 2:53 PM

Independence Day : समस्तीपुर : जिला प्रशासन स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में पूरे जोर शोर जुटा हुआ है. इसके सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वरीय पदाधिकारियों एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम नजारत उप समाहर्ता ने बताया कि निमंत्रण पत्र संबंधित सारे कार्य पूरे कर लिये गये हैं. प्रशस्ति पत्र की सूची का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि प्रभात फेरी से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस चीज का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि प्रभात फेरी के दौरान बच्चों को किसी तरह की समस्या नहीं हो. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिशन भी आयोजित किया जा रहा है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इसी प्रकार पुलिस उपाधीक्षक(लाइन)ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए नियमित रूप से रिहर्सल की जा रही है. वहीं भवन निर्माण विभाग ने बताया कि बैरिकेडिंग से संबंधित कार्य 14 तारीख की शाम तक पूरा कर लिया जाएगा.

Independence Day : जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देने का दिया सुझाव

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि टेंट वाटरप्रूफ हों तथा मैदान में जलभराव नहीं हो. इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए सिफारिशें भेजते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि नामों के साथ उचित कारण भी दिए जाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे. इसी प्रकार जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के लिए एक श्रेणी के बजाय विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देने का सुझाव दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कम से कम एक-दो दिन पहले ध्वजारोहण का अभ्यास कर लें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ध्वजारोहण के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा हो. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि परेड क्षेत्र के आसपास एम्बुलेंस के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार तुरंत उपलब्ध कराया जा सके. बैठक में अपर समाहर्ता(पीजीआरओ),अपर समाहर्ता (आपदा), अनुमंडल पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read : Samastipur News : नगर निगम के कर्पूरी बस पड़ाव की बंदोबस्ती के लिए तीसरी बार री-टेंडर

Next Article

Exit mobile version