Loading election data...

Samastipur News: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की कम उपलब्धि पर डीएम नाराज

DM angry over low achievement of student credit card

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 11:34 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा सात निश्चय एक एवं दो की समीक्षा की गई. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नहीं रहने कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई. उपस्थित सभी प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक डीआरसीसी समस्तीपुर को माइक्रो प्लान तैयार कर वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के लिए निर्देश दिया गया. साथ ही उपस्थित कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन समस्तीपुर को हर घर नल का जल योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. हर खेत तक सिंचाई की योजना में प्रगति लाने के लिए कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर को निर्देश दिया गया. उपस्थित सभी पदाधिकारी को अपने-अपने योजनाओं में सतत प्रगति लाने हेतु मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया ताकि जिले की रैंकिंग शीर्ष में रहे. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, जिला योजना पदाधिकारी उदय कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक तथा कार्यपालक अभियंता पीएचडी, लघु सिंचाई सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version