Public Grievance Redressal: लोक शिकायत निवारण के 18 मामलों की डीएम ने की सुनवाई

DM heard 18 cases of public grievance redressal

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:15 PM

Public Grievance Redressal: समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपील के कुल 18 मामलों की सुनवाई की. इनमें उप विकास आयुक्त समस्तीपुर से संबंधित एक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी समस्तीपुर से संबंधित तीन, डीसीएलआर समस्तीपुर से संबंधित एक, अनुमंडल पदाधिकारी रोसडा से संबंधित तीन, अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी से संबंधित एक, डीसीएलआर रोसड़ा से संबंधित एक,जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर से संबंधित एक ,खनिज विकास पदाधिकारी समस्तीपुर से संबंधित एक, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन से संबंधित एक ,डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर से संबंधित एक, अंचल अधिकारी पूसा, उजियारपुर ,विभूतिपुर से संबंधित एक-एक तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत समस्तीपुर और दलसिंहसराय से संबंधित एक-एक मामलाें की सुनवाई की गयी. जिला स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जबकि क्षेत्रीय अधिकारी अपने-अपने अनुमंडल एवं अंचलों से परिवादियों के साथ जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version