डीएम ने की स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारी की समीक्षा, दिये कई निर्देश

आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:17 PM

समस्तीपुर : आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही कर लें. आयोजन के दिन कोई अव्यवस्था की स्थिति नहीं होनी चाहिये. बैठक में बताया गया कि ध्वजारोहण का समय निर्धारित कर दिया गया है. जिन अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण करना है, वे निर्धारित समय पर ध्वजारोहण करना सुनिश्चित करेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 500 से 1000 विद्यार्थियों के साथ सुबह छह बजे से प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा. ये छात्र पटेल मैदान में होने वाले परेड में भी हिस्सा लेंगे. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रभात फेरी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं एवं स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में सभी शिक्षकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये. बैठक में नजारत उप-समाहर्ता ने बताया कि आमंत्रण पत्र से संबंधित कार्य पूरा हो चुका है तथा इसका वितरण भी किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य समारोह स्थल के साथ-साथ सड़कों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया. इस संबंध में उप-नगर आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने टेबल, कुर्सी, मंच की सजावट, पेयजल जैसी जरूरी आवश्यकताओं की स्थिति की समीक्षा की एवं कई दिशा निर्देश दिये. इसी प्रकार जिलाधिकारी ने विभिन्न शाखाओं के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों या कर्मचारी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र दिया जाना है उनकी सूची समुचित विवरण के साथ यथाशीघ्र दी जाये, ताकि प्रशस्ति पत्र की सूची बिना किसी गलती के तैयार की जा सके. परेड के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (लाइन) ने बताया कि 7 तारीख से पूर्ण रिहर्सल की जाएगी. इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है. बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगें तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु उचित समन्वय सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में जिलाधिकारी,अपर समाहर्ता,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) ,सिविल सर्जन,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा एवं विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version