समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह बुधवार को कल्याणपुर प्रखंड के आयुष्मान कार्ड निर्माण स्थल सहित कई जगहों का निरीक्षण किया. अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीएम कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत वार्ड संख्या-04 में आयुष्मान कार्ड निर्माण स्थल का भ्रमण किया. इस दौरान लाभार्थियों से बातचीत की. उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया का जायजा लिया और लाभार्थियों को योजना के बारे में जानकारी दी. डीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब और वंचित परिवारों के लिये बहुत उपयोगी है. इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से बातचीत के दौरान उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि हम लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु 18 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिला में कुल लक्ष्य- 4045774 के विरुद्ध 1260331 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्माण कराया जा चुका है. बचे हुए लाभार्थियों का कार्ड बनाया जायेगा. आयुष्मान कार्ड निर्माण स्थल पर मौजूद आयुष्मान भारत अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचन माला ने बताया कि जिला पदाधिकारी के मार्ग दर्शन में शत-प्रतिशत लोगों का कार्ड निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. कार्ड निर्माण करवाने के लिए स्वास्थ्य, बाल विकास, समाज कल्याण, जीविका के साथ अन्य विभाग का सहयोग लिया जा रहा है. दूसरी ओर जिलाधिकारी के कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में लेप्रोसी समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया. उन्हाेंने लेप्रा सोसाइटी एनटीडी क्लिनिक का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में राज्य समन्वयक रजनीकांत सिंह और परियोजना प्रबंधक अमर सिंह ने जागृति परियोजना और एनटीडी क्लिनिक के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि स्व-देखभाल अभ्यास, एमएमडीपी (रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता निवारण) के माध्यम से कुष्ठ और फाइलेरिया (एलएफ) रोगियों के जीवन को बदलने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. जिले में फाइलेरिया रोगियों की संख्या 5094 है. जागृति परियोजना, कुष्ठ एवं फाइलेरिया प्रभावित व्यक्ति के जीवन में समृद्धि,एवं सुधार लाने के लिए समस्तीपुर के कल्याणपुर ब्लॉक में चलाया जा रहा है, जिसमें एलएफ और कुष्ठ रोगियों को कल्याणपुर ब्लॉक के मुफ्त में अनुकूलित जूते प्रदान किया जाते हैं. जिलाधिकारी ने जूते का मुआयना किया. उन्होंने स्थानीय शू निर्माता को प्रशिक्षण देने का परामर्श दिया. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा कल्याणपुर प्रखंड कैंपस में बन रहे आर-सेटी के भवन निर्माण कार्य ,कल्याणपुर प्रखंड के तीरा जटमलपुर में निर्माणाधीन एससी-एसटी छात्रावास के निर्माण कार्य का निरीक्षण, कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत में प्रस्तावित पशु चिकित्सालय भवन की भूमि का भी निरीक्षण किया गया.डीएम ने डॉ. भीम राव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, प्लस का भी औचक निरीक्षण किया. यह विद्यालय 720 आसन क्षमता का है. इकारार के अनुसार कार्य पूर्ण कराने की तिथि सितंबर 2025 है. सभी संबंधित पदाधिकारी को सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया. निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है