बिथान : प्रखंड की सलहा चंदन पंचायत के दरजिया फुहिया करेह नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण बुधवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने किया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी भी ली. डीएम ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या को समीक्षा में लाने का निर्देश दिया. डीएम ने दरजिया फुहिया पुल निरीक्षण करने के दौरान मौजूद पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि अविलंब कार्य पूरा करें. वहीं पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने डीएम से सलहा चंदन पंचायत को बाढ प्रवाहित क्षेत्र बताते हुए यहां के लोगों की समस्या को देखते हुए अस्पताल खोलने की मांग की. ताकि ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके. मौके पर विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है