Loading election data...

डीएम ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के मैदान में बनाये गये पोलिंग पार्टी के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:17 PM

समस्तीपुर : उजियारपुर एवं समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में चल रही तैयारी के क्रम में गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के मैदान में बनाये गये पोलिंग पार्टी के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कई बिन्दुओं पर अभी से तैयारी पूर्ण रखने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. 23 समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 131 कल्याणपुर (अ.जा.), 132 वारिसनगर, 133 समस्तीपुर व 139 रोसड़ा (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने इवीएम, वज्रगृह, कमीशनिंग, पार्टी मिलान, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. पार्टी मिलान को लेकर कॉलेज मैदान में बनाये जा रहे पंडाल निर्माण को भी देखा. इसके अलावा डीएम ने 134 उजियारपुर, 135 मोरवा, 136 सरायरंजन, 137 मोहिउद्दीननगर व 138 विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर केंद्रीय विद्यालय ईसी रेल समस्तीपुर में चल रही तैयारी की जानकारी ली. संबंधित अधिकारी को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पंडाल स्थापित करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, सदर एसडीएम दिलीप कुमार, डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय, बीडीओ राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version