जिलाधिकारी ने किया जिला नियोजनालय व पशु अस्पताल का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा गुरुवार को जिला नियोजनालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के दैनिक कार्यों, कर्मियों की उपस्थिति, कार्यालय भवन व मूलभूत सुविधाओं की जांच की.
समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा गुरुवार को जिला नियोजनालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के दैनिक कार्यों, कर्मियों की उपस्थिति, कार्यालय भवन व मूलभूत सुविधाओं की जांच की. इसके बाद नियोजनालय द्वारा चलायी जाने वाली लाइब्रेरी की भी भौतिक स्थिति की जांच की. नि:शुल्क लाइब्रेरी में रखी गयी पुस्तकों का कैटलॉग बनाकर उसे क्रमबद्ध करने तथा लाइब्रेरी में पढ़कर सफल हुये छात्रों का डाटाबेस बनाकर उनको क्रमबद्ध करने तथा लाइब्रेरी में पढ़कर सफल हुए छात्रों का डटाबेस बनाकर अपडेट करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त नियोजनालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया. कार्यालय में सभी कर्मियों को समय से आने सभी संचिकाओं को अद्यतन रखने एवं कार्यालय भवन को स्वच्छ बनाने और बारिश में जल जमाव से बचने की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी मौजूद थे.
पशु अस्पताल परिसर की भूमि मापी करायें
जिलाधिकारी ने गुरुवार की सुबह 10 बजे जिला पशुपालन कार्यालय एवं राजकीय पशु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दोनों कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्यकलाप की जांच की गयी. परिसर में निर्माणाधीन भवनों की जानकारी ली गयी. परिसर के अंदर कुछ जगहों पर अतिक्रमण को देखते हुये जिला पशुपालन पदाधिकारी को पूरे परिसर की मापी कराते हुये अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. राजकीय पशु चिकित्सालय की जांच के क्रम में चिकित्सकों की उपस्थिति तथा दवा की उपलब्धतता की जांच की गयी. संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुये सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया.निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करायें
जिलाधिकारी ने टी-26 समस्तीपुर, उजियारपुर, सरायरंजन भाया मोरवा से ताजपुर पथ का निरीक्षण किया गया. इस पथ की कुल लंबाई 29.301 किलोमीटर है. इसके कार्य प्रारंभ होने की 21 जनवरी 2024 है. कार्य समाप्त होने की तिथि 23 जून 2025 है. पथ की पूरी लंबाई में से 3.75 मीट के दोनों तरफ 0.875 मीटर में जीएसबी 200 एमएम वीएमबी जीआर-75 मिमी का प्रावधान है. पथ के चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. कालीकरण पथांश 5 किलोमीटर में पूर्ण हो चुका है. छठे किलोमीटर में कालीकरण का कार्य प्रगति पर है. डीएम कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने तथा समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दलसिंहसराय को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है