18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने की बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा, दिये निर्देश

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा वीसी के माध्यम से की गई. बैठक में बताया गया कि बाढ़ के दौरान आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निविदा का प्रकाशन समाचार पत्रों में किया जा चुका है.

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा वीसी के माध्यम से की गई. बैठक में बताया गया कि बाढ़ के दौरान आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निविदा का प्रकाशन समाचार पत्रों में किया जा चुका है. 30 मई को निविदा जिला क्रय समिति के समक्ष खुलेगी.जिले में कुल 13000 पॉलीथीन शीट्स उपलब्ध हैं,जो अंचल कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालयों एवम जिला के गोदाम में है. सभी संबंधितों को इसका स्टॉक वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडलों में रखे गए लाइफ जैकेटों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया कि कहीं वे क्षतिग्रस्त तो नहीं हैं. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि निविदा के माध्यम से प्राप्त होने वाली वस्तुओं को समय से पूर्व ही प्राप्त कर लें. आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी सर्कुलर एवं नियमावली को समेकित कर सभी संबंधितों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बाढ़ के दौरान पेयजल और शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया. शरणस्थली की सूची अद्यतन करने का निर्देश दिया गया. पशुचारा के लिए निविदा का प्रकाशन हो चुका है. अंचल अधिकारी चारा का वितरण बाढ़ के दौरान कराएंगे. मानव और पशु दवा की उपलब्धता , हेलोजन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर, स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की कार्ययोजना, मोबाइल मेडिकल टीम का गठन,जल जमाव वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने की तैयारियों की समीक्षा की गई. गर्भवती और धात्री महिलाओं की पहचान संयुक्त रूप से करने का निर्देश बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को दिया गया. सरकारी और निजी नाव का आकलन करने, नाव का निबंधन कराने, नाव मालिकों के साथ इकरारनामा करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया. नाव मालिकों या अन्य किन्ही के बकाया का भुगतान करने और आवंटन नहीं रहने की स्थिति में आवंटन की मांग करने का निर्देश अंचल अधिकारियों को दिया गया. संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जीआर वितरण के लिए प्रभावित परिवारों की सूची को अद्यतन करने और उसे एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी और डीआईओ,एनआईसी को दिया गया. गोताखोरों की सूची उनके मोबाइल नंबर सहित बनाने,उसमे उनके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर देने , मॉक ड्रिल करने का भी निर्देश दिया गया.जिले के सभी स्लुइश गेटों का निरीक्षण संयुक्त रूप से करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को दिया गया. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी पूल पुलिया के जल निकासी मार्ग अवरूद्ध नहीं हो,ये सुनिश्चित कर लें. बाढ़ एवं सुखाड़ दोनो ही स्थितियों के लिए आकस्मिक फसल योजना से संबंधित सूची को पुनरीक्षित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही यूरिया के स्टॉक की जांच करने और विगत 5 वर्षों का आंकड़ा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.एसडीआरएफ के नोडल पदाधिकारी के साथ एसडीआरएफ को ठहराने के स्थल के निरीक्षण करने का निर्देश अंचल अधिकारी उजियारपुर को दिया गया.अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि बाढ़ से संबध रखने वाले सभी विभागों से उनके स्टॉक के बारे में प्रतिवेदन प्राप्त कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें