डीएम ने की बाढ़ पूर्व तैयारी समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश
संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा की गयी.
समस्तीपुर . संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा की गयी. बैठक में प्रमुख रूप से बाढ़ संभावित क्षेत्रों में ऊंचे आश्रय स्थलों का चयन, बाढ़ की स्थिति में नाव की उपलब्धता व निजी नाविकों के साथ निबंधन की स्थिति की समीक्षा की गयी. इसके अतिरिक्त बाढ़ आश्रय स्थलों की भौतिक स्थिति की जांच कर आवश्यकता अनुसार उनकी मरम्मत कराने, राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पॉलिथीन शीट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पुल और नालों की साफ-सफाई करने, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ जिला अस्पताल में भी आकस्मिक की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, एसडीआरएफ के द्वारा की गई सभी प्रकार की तैयारियों, सड़कों की मरम्मत, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, मवेशियों के लिए चारे की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी. सभी संबंधित पदाधिकारी को समय पूर्व सभी तैयारी पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में नगर आयुक्त समस्तीपुर, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन समस्तीपुर, सिविल सर्जन समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में तथा क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने संबंधित अनुमंडल प्रखंड एवं अंचलों से जुड़े हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है