Samastipur News:Samastipur Collectorate:
समस्तीपुर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की. पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन, मतदान केंद्रों के युक्तीकरण आदि से संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में सर्वप्रथम प्रपत्र-6 के निष्पादन की स्थिति पर चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रपत्र-6 के लिए 7 दिन से अधिक के लंबित मामले न हों तथा पहले के सभी लंबित मामलों को भी जल्द से जल्द निपटाया जाए. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए गया कि प्रपत्र 6, 7 और 8 के मामलों का निष्पादन करने के साथ-साथ घर-घर जाकर सत्यापन किया जाए तभी घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य सफल हो सकता है. बैठक में पाया गया कि सरायरंजन में घर-घर सत्यापन का 50% लक्ष्य भी पूरा नहीं हुआ है,पूरे जिले में घर-घर सत्यापन का लगभग 61% कार्य पूरा हो चुका है, संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द घर-घर सत्यापन की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने एआरओ एवं ईआरओ को निर्वाचन कार्य से संबंधित अपने-अपने कार्यालय में आवश्यक प्रारूप में रिकार्ड रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए काम कर चुके हैं और वे अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं तथा चुनाव से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए सक्षम भी हैं, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित तिथि से पहले सभी आवश्यक चुनाव संबंधी कार्य पूरा कर लें. जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को सभी संबंधित हितधारकों विशेषकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्वाचन गतिविधियों के लिए नियमित प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उप विकास अयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है