16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:जिलाधिकारी ने ट्रॉफी गौरव यात्रा के तैयारी समीक्षा, दिये निर्देश

Samastipur News: DM reviews preparations for Trophy Gaurav Yatra

Samastipur News: DM reviews preparations for Trophy Gaurav Yatra: समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने 3 नवंबर 2024 को आयोजित एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024-25 के ट्रॉफी गौरव यात्रा के आयोजन से संबंधित की जा रही तैयारी की समीक्षा की. विदित हो कि एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024- 25 के ट्रॉफी गौरव यात्रा जो बिहार के विभिन्न जिलों में जाएगी समस्तीपुर में इसके आगमन की तिथि 3 नवंबर 2024 को 8:00 पूर्वाह्न निर्धारित है ,इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त 24 व्यक्ति ,पुलिस बल, दंडाधिकारी 20 स्थानीय महिला खिलाड़ी,25 शारीरिक शिक्षक तथा पदाधिकारी गण के भाग लेने की संभावना है. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि समारोह स्थल का चयन एवं अन्य आवश्यक तैयारी ससमय करना सुनिश्चित कर लेंगे, पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को निर्देश दिया गया. परिवहन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं चिकित्सा हेतु सिविल सर्जन को यात्रा के दौरान समारोह स्थल पर एक एंबुलेंस चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

Samastipur News: DM reviews preparations for Trophy Gaurav Yatra:साफ-सफाई के लिए नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया गया

साफ-सफाई हेतु नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया गया और प्रचार प्रसार हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी नगर आयुक्त समस्तीपुर को बनाया गया एवं निर्देश दिया गया कि अपने पर्यवेक्षण में सभी कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराना संपन्न करेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त ,नगर आयुक्त ,सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें