मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर डीएम ने हेलिपैड निर्माण का लिया जायजा
वासुदेवपुर पंचायत स्थित बन रहे एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के पास हेलिपैड निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण डीएम रोशन कुशवाहा ने किया.
कल्याणपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 13 जनवरी को प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर वासुदेवपुर पंचायत स्थित बन रहे एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के पास हेलिपैड निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण डीएम रोशन कुशवाहा ने किया. जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग को 48 घंटे के भीतर हेलिपैड निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. अनुमंडलाधिकारी की देखरेख में हेलिपैड स्थल के चारों ओर से बैरिकेडिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित की जानी है. इसकी निगरानी स्थानीय सभी प्रशासन को करने का आदेश दिया. मुक्तापुर मोइन स्थित पर्यटन स्थल विकसित करने को लेकर पूर्व से प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. इस पूरे कार्य की मॉनिटरिंग एसडीओ करेंगे. मौके पर एसपी अशोक मिश्रा, एडीएम अजय कुमार तिवारी, एसडीएम दिलीप कुमार, नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है