DM took stock of the flood: सिंघिया : लगातार हो रही बारिश एवं नेपाल के बैरैज में से छोड़े गये पानी से बाढ़ की बनती स्थिति को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार को क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व अभियंताओं को नदियों के जलस्तर व संवेदनशील स्थलों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी का चर्चा करते हुए कई निर्देश दिये. मौके पर सीओ कुमारी सरिता रानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है