11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क से गुजर रहे चिकित्सक ने बचाई महिला की जान

चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने रविवार की दोपहर चिकित्सक धर्म का पालन करते हुए हार्ट अटैक की शिकार महिला की जान बचाकर मिसाल पेश की है.

सरायरंजन (समस्तीपुर). चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने रविवार की दोपहर चिकित्सक धर्म का पालन करते हुए हार्ट अटैक की शिकार महिला की जान बचाकर मिसाल पेश की है. महिला की पहचान मुफस्सिल थाना अंतर्गत लगुनिया रघुकंठ वार्ड 1 निवासी ललित कुमार दास की पत्नी ममता देवी (24) के रूप में हुई. सीएचसी के निवर्तमान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर वे मथुरापुर स्थित अपने आवास से बाइक पर सवार होकर सरायरंजन आ रहे थे. इस बीच शहर के मगरदही घाट के समीप एक महिला बेहोश होकर अचानक गिर गयी. कुछ लोग महिला के चेहरे पर पानी का छींटा मारकर उसे होश में लाने का उपक्रम करने लगे. इस बीच चिकित्सक ने उसकी नाड़ी देखकर पता कर लिया कि उसे हार्ट अटैक हुआ है. उन्होंने तुरंत सीपीआर देकर महिला को एक गाड़ी में बैठाया. सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती करा दिया. विवाहिता को गाड़ी पर बैठकर अस्पताल ले जाने में वारिसनगर प्रखंड की मुस्लिम लड़की खुशबू परवीन ने भी महती भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें